Kisi k sath Piyaar Se Mazaq Zarur Karna
Magar Kabhi Kisi Se Mazaq Se Piyar na Karna
कहने में तो मैंरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
पागल नहीँ थे हम जो तेरी हर बात मानते थे.
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीँ लगता था..!!
मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं जो तुज पे बरस जाऊ
तुझे तक़दीर बदल नि होगी मुझे पाने के लिए
Pyar ka asar to dekh
log milte mujhse hai aur puchte tere bare me hai
LaBh sE aGaR bAat nhi kR sKte toh
AAnkhon hi aAnkhon mE bAat hOnE dO
तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा
वो जिसकी आँखों में इनकार के सिवा कुछ भी नहीं है
ना जाने क्यूँ उसकी आँखों पर ज़िन्दगी लुटाने को जी चाहता है
Ab tere naam se hi jaane jaate hain hum
naa jaane isey shohrat kehte hain ya badnaami
तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है
जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत
जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है
पुछो इस दिल से मैं तुम्हें कितना याद करता हूँ
पागल सी हो गयी है वो कलम जिससे मैं तेरा नाम लिखता है
मुझे मिल गई है मुहब्बत की मंजिल
कोई पूछ ले मेरे हम सफ़र से
न छेड़ किस्सा-ए-उल्फ़त बड़ी लम्बी कहानी है
मैं ज़माने से नहीं हारा बस किसी की बात मानी है
तू वो ज़ालिम है जो दिल में रह कर भी मेरा ना बन सका ग़ालिब
और दिल वो काफिर है जो मुझ में रह कर भी तेरा हो गया
वापस आ कि सफर ये तन्हा मुमकिन नहीं
जान गया कि मैं हूँ पर तुम बिन नहीं
कैद कर के उसके चेहरे को
मेरी आँखों ने खुदकुशी कर ली
डर नहीं है मुझको, इस रस्म और ज़माने से
सफल होगी मेरी जिंदगी, सिर्फ तेरा प्यार पाने से
क़ब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो
हम लोग मुहब्बत की कहानी में मरे हैं
खत लिखती हूं मै आपको नीली स्याही से
फट जाता है कलेजा मेरा आपकी जुदाई से
